Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

सड़क में बैठे आवारा पशुओं को मोटर दुर्घटनाओं से बचने के लिए थाना यातायात प्रभारी एंव गौ सेवकों द्वारा गायों को रेडियम टेप बांधे गये l

रात के समय सड़क में बैठे आवारा पशुओं को मोटर दुर्घटनाओं से बचने के लिए थाना यातायात प्रभारी एंव गौ सेवकों शैलेष जाधव अमित प्रजाप...


रात के समय सड़क में बैठे आवारा पशुओं को मोटर दुर्घटनाओं से बचने के लिए थाना यातायात प्रभारी एंव गौ सेवकों शैलेष जाधव अमित प्रजापति विशाल प्रजापति संजु पाटोदिया दीपक सोंधिया द्वारा गायों को रेडियम टेप बांधे गये l

गो सेवा में सालों से सक्रिय है राजगढ़ के युवा 

आवारा पशुधन के चलने वाले रास्तों एवं सड़कों पर आने-जाने से समस्या को देखते हुए पशुओं के गले मे रेडियम लगाया गया ताकि पशुओं के जान के साथ इंसान के खतरों को भी रोका जा सके ।

 जिले के नगरीय क्षेत्रों में इधर उधर घूम रहे आवारा मवेशियों व राजमार्ग में दुर्घटना को रोकने हेतु सड़क में घमने वाले आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट भी लगाया गया । पुलिस व गोसेवक के द्वारा सड़क पर घूमने वाले मवेशियों के गले रेडियम टैग लगाया ताकि उनकी दूर से पहचान हो सके
इसी सिलसिले में शहर में विगत दिनों से सड़कों किनारे आवारा पशुओं के जमा होने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। जिसके निवारण हेतु पुलिस की मदद से गोसेवकों द्वारा रविवार को करीब 100 से अधिक पशुओं को टैगिंग एवं रेडियम बेल्ट पहनाया गया है।देर शाम फिर टैगिंग और बेल्ट लगाया जाने की तस्वीर भी समाने आई । जिससे वाहन चालक पशुओं के लिए खतरा ना बन सके और सड़कों किनारे बैठे पशुओं को सुरक्षित किया जा सके।

इस मौके पर गौ सेवा सदस्य विशाल प्रजापति, शैलेश जाधव अमित प्रजापति, संजू पिपोटिया व दीपक सोंधिया द्वारा आवारा और पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाकर उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि किसानों की फसल को नुकसान ना पहुंचे जिसे ध्यान में रखते हुए पशु पालक अपने पशुओं को घर में ही बांधकर रखें एवं उचित देखभाल करें।इस दौरान थाना कोतवाली के एएसआई मोहन सिंह व स्टॉफ मौजूद रहकर पशुओ को रेडियम लगाया ।

कोई टिप्पणी नहीं