Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

Crypto Scam : फर्जी क्रिप्टो अकाउंट बनवाकर उसमें काल्पनीक राशी दिखाकर करते रहे गुमराह । जाने पूरा मामला

राज्य सायबर पुलिस इंदौर की त्वरित कार्यवाही से सायबर ठगी के शिकार हुए सिविल इंजीनीयर की संपुर्ण राशी 4,25,000 रु फ्रीज कराने में...



राज्य सायबर पुलिस इंदौर की त्वरित कार्यवाही से सायबर ठगी के शिकार हुए सिविल इंजीनीयर की संपुर्ण राशी 4,25,000 रु फ्रीज कराने में मिली सफलता,

• क्रिप्टो करंसी में ट्रेड कराने एँव टास्क वर्क के नाम पर किया गया ठगो द्वारा संपर्क ।
• बातचीत के दोरान अधिक लाभ कमाने का लालच देकर अकाउंट में ली राशी  ।
• फर्जी क्रिप्टो अकाउंट बनवाकर उसमें काल्पनीक राशी दिखाकर करते रहे गुमराह ।

श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री योगेश देशमुख राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय व्दारा सायबर फायनेंसियल फ्राड के रोकथाम पर प्रभावी कार्यवाही कर तत्काल निराकरण के हाल ही मे निर्देश दिये गये। निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इंदौर, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के व्दारा बताया गया कि दिनांक 09/02/2023 को प्राईवेट कंपनी में कार्यरत सिविल इंजीनीयर आशीष जैन व्दारा शिकायत की गई कि टेलीग्राम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रिप्टो करंसी में ट्रेड करने के लिये संपंर्क किया गया तथा एक लींक भेज कर क्रिप्टो का अकाउंट बनवाया गया तथा एक बैंक खाते 4,25,000 रु जमा करवाये गये । विड्राल करने का प्रयास करने पर ऱाशी विड्राल नही हो सकी । शिकायत जाँच में पाया गया की उक्त क्रिप्टो अकाउंट फर्जी है तथा उसमें काल्पनीक राशी दिख रही थी । राज्य सायबर सेल जौन इंदौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैक से संपर्क किया गया जिसके फलस्वरुप आवेदक की संपुर्ण राशी 4,25,000 रु फ्राडस्टर के खाते में फ्रिज करने में सफलता प्राप्त हुई । 

इस संबंध में फरियादी आशीष जैन व्दारा सायबर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अंजू पटेल, उप निरी. आशीष जैन, उप निरी.अंबाराम बारुड, तथा आर. रमेश भिड़े की सराहनीय भूमिका रही।  शिकायत के संबंध में अग्रीम कार्यवाही जारी है ।



Advisory – 
 फायनेंसियल फ्राड की जानकारी मिलते ही त्वरित रुप से शिकायत करें ।
 कभी किसी संदिग्ध KYC अपडेट, आधार, पैनकार्ड लिंक,क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन करने वाले मैसेज पर विश्वास ना करें,
 बैंक के संबंध में कोई भी मैसेज प्राप्त होने पर बैंक जाकर ही जानकारी प्राप्त करें,
 रिमोट एप जैसे टीम व्युवर, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट आदि किसी के कहने पर इंस्टाल ना करें,
 फोन काल पर अज्ञात व्यक्ति व्दारा दिये गए निर्देशों का पालन कतई नही करें,
 क्यूआर कोड स्केन करने पर बैंक खाते से रुपये निकलते है,
 अपनी कोई भी फायनेंसियल जानकारी अथवा व्यक्तिगत जानकारी सोशल मिडिया पर शेयर नही करें।
 किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें ।

कोई टिप्पणी नहीं