Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

माँ जालपा को चढ़ाई गई 1111 मीटर लंबी चुनरी

माँ जालपा को चढ़ाई गई 1111 मीटर लंबी चुनरी , उमड़ा भक्तों का जनसैलाब  राजगढ़ से 7 किमी दूर पहाड़ी पर विराजमान मां जालपा देवी को ...

माँ जालपा को चढ़ाई गई 1111 मीटर लंबी चुनरी , उमड़ा भक्तों का जनसैलाब 

राजगढ़ से 7 किमी दूर पहाड़ी पर विराजमान मां जालपा देवी को चुनरी चढ़ाने के लिए हिंदू चेतना मंच द्वारा लगातार 12 वें साल 1111 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई । हिन्दू चेतना मंच के तत्वाधान में निकाली गई चुनरी यात्रा में हजारों लोग पैदल चलकर मां जालपा मंदिर पहुंचे । इनमें बच्चे , महिलाएं , युवा और बुजुर्ग सभी शामिल थे । यह चुनरी यात्रा ऐतिहासिक यात्रा कही जा रही है । इसमें चुनरी के आगे करीब 500 मीटर तक लोग पैदल चल रहे थे और चुनरी थामे हजारों लोगों के अलावा चुनरी खत्म होने के बाद पीछे भी करीब 800 मीटर तक जनसैलाब पैदल चल रहा था ।  यात्रा की शुरुआत राजमहल स्थित राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना से की गई । इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए यह चुनरी यात्रा जालपा मंदिर के लिए रवाना हुई और जय स्तम्भ चौक तक पहुंचते - पहुंचते 1111 मीटर की पूरी चुनरी खुल गई इसे हाथों में थामकर लोग आगे बढ़ रहे थे । बायपास और खिलचीपुर नाका से लेकर कुडक्या नाले तक हजारों लोग खड़े हुए थे , जो चुनरी आने के साथ ही उसमें शामिल हो गए । चुनरी यात्रा में जिले के सांसद रोडमल नागर भी उपस्थित रहे , वाही आशीष तिवारी बापू सिंह तंवर सचिन मौर्य , डॉ राहुल विजयवर्गीय , रामबाबू प्रजापति सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।  राजगढ़ के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर हिन्दू चेतना मंच के जिला अध्यक्ष ब्रजमोहन सरावत व यात्रा संयोजक बबलू पटेल सहित अन्य लोगों ने इस जनसैलाब का आभार माना । 

कोई टिप्पणी नहीं