Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

बाल संवर्धन एवं संरक्षण अभियान का प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा शुभारंभ कर करेड़ी स्थित विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित

बाल संवर्धन एवं संरक्षण अभियान का प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा शुभारंभ कर करेड़ी स्थित विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित मध्य ...


बाल संवर्धन एवं संरक्षण अभियान का प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा शुभारंभ कर करेड़ी स्थित विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी निर्देश के पालन में अनिल कुमार भाटिया, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा मीनल श्रीवास्तव सचिव एवं ऋतु प्रजापति जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ सह बी एस बिसोरिया जिला शिक्षा अधिकारी तथा लखन सिंह मकवाना जिला समन्वयक यूनिसेफ की उपस्थिति में दिनांक 1 जुलाई 2022 को जिला राजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत संचालित समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य, खंड विकास अधिकारियों, संकुल प्रभारियों, जनशिक्षक व शिक्षकों के साथ ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 1 जुलाई से 7 जुलाई तक संचालित किए जाने वाले बाल संवर्धन एवं संरक्षण अभियान का शुभारंभ कर प्राथमिकता के तौर पर नवीन शिक्षा सत्र में स्कूलों में प्रवेश अभियान पर अधिक बल दिए जाने के फलस्वरूप जिले के समस्त ऐसे बच्चे जिन्होंने बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ दी है और गरीबी, घर से स्कूल दूर होने, गृह कार्य, खेती किसानी में सहयोग करने, घर के संचालन हेतु किसी व्यवसाय में संलग्न होने आदि जैसे कारणों से शिक्षा बीच में ही अधूरी छोड़ दी है, उन्हें यथासंभव शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान कर पुनः प्रवेश पर जोर दिए जाने तथा नवीन बच्चों को विद्यालय में प्रवेश कराए जाने के बारे में विशेष प्रयास करने व 100% सफलता प्राप्त करने हेतु बताया गया। इस बाबत यह व्यक्त किया गया कि धरातल स्तर पर ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि इस अभियान के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो एवं साक्षरता के प्रति जागरूकता पैदा हो। इस क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग राजगढ़ द्वारा एक कार्य योजना तैयार की गई है। जिसके तहत शिक्षा विभाग राजगढ़ से संबद्ध समस्त जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, संकुल प्रभारी, जनशिक्षक व संबंधित शाला के शिक्षक गण प्रत्येक नगर के मोहल्ले, बस्ती, गांव के घर-घर में जाकर ऐसे शाला त्यागी बच्चों एवं प्राथमिक स्तर के बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश कराने हेतु दिनांक 1 से 7 जुलाई तक संचालित होने वाले अभियान अवधि में चिन्हित करेंगे एवं उनका प्रवेश कराएंगे। साथ ही उक्त जानकारी शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इस अभियान में कार्यालय से संबद्ध पैरा लीगल वालंटियर भी अपना सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यालय एवं शिक्षा विभाग के दलों द्वारा जिला राजगढ़ एवं समस्त तहसील स्थित बस्तियों, ग्रामों के प्रत्येक घर पहुंचकर शाला त्यागी व नवीन प्रवेशी बच्चों का चिन्हित किया जाएगा। साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रचार प्रसार किया जावेगा।

इस कड़ी में बाल संवर्धन एवं संरक्षण अभियान अंतर्गत 2 जुलाई 2022 को ग्राम करेली स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग राजगढ़ के समन्वय से एक विधिक जागरूकता शिविर व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें की मुख्य अतिथि के तौर पर मीनल श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ एवं विशेष अतिथि के तौर पर ऋतु प्रजापति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग राजगढ़ से जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. बिसोरिया एवं संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राम बाबू शर्मा व अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को बाल संवर्धन एवं संरक्षण अभियान आयोजित किए जाने का महत्व समझाया, साथ ही बताया गया कि, संविधान में प्रदत्त मूल अधिकार एवं कर्तव्य के तहत सभी को समान शिक्षा ग्रहण कर जीवन में शिक्षित होकर आगे बढ़ते रहने का अधिकार, हमें शिक्षा से कोई वंचित नहीं कर सकता है। आमजन, गरीब नागरिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध है, कई योजनाएं हैं जिनके माध्यम से हम अपना अध्ययन पूर्ण कर सकते हैं, साथ ही यहां बताया कि, शिक्षा के अधिकार के तहत प्रत्येक गरीब वर्ग का बच्चा भी अच्छे से अच्छे स्कूल से प्राथमिक स्तर से उच्च स्तर तक की शिक्षा ग्रहण कर सकता है। हम सभी का यह दायित्व है कि हम हमारे आस पड़ोस में निवारक ऐसे बच्चों का पता करें जो कि किन्ही कारणोंवश शिक्षा से वंचित तो नहीं रह गए हैं, हमारा दायित्व है कि, हम उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूकता करें, उन्हें चिन्हित करें व विद्यालय में प्रवेश दिलाएं, क्योंकि हमारा यह कर्म देश को विकसित करने में सहायक प्रयास होगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा नवीन प्रवेशी बच्चों को फूल माला पहनाकर अभिनंदन, तिलक कर पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। इस अवसर पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. बिसोरिया द्वारा भी मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए यह बताया गया कि हमारे विभाग द्वारा निरंतर बच्चों के प्रवेश हेतु घर-घर पर दस्तक दी जा रही है, आंगनबाड़ियों से बच्चों को जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही शाला त्यागी बच्चों को चिन्हित किए जाने हेतु विशेष कार्ययोजना के तहत चिन्हांकन प्रक्रिया संचालित है।

*विशेष* 

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ मीनल श्रीवास्तव द्वारा शाला त्यागी बच्चों द्वारा पुनः विद्यालय में नियमित तौर पर प्रवेश लेने वाले बच्चों रामराज पिता गोवर्धन सिंह, प्राथमिक स्तर पर प्रवेश  लेने वाले बच्चों को रिया पिता राजू पुष्पद विवेक पिता हेमराज इसी प्रकार कक्षा 6 एवं 7वी के बच्चे कार्तिक साहू विशाल मालवीय, अंकित वर्मा, आशीष सेन व अभिषेक को प्रवेश लेने पर पुष्प माला पहनाकर तिलक कर अभिनंदन किया गया व पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से अभियान के संचालन हेतु शाला त्यागी बच्चों का आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व बस्तियों में सर्वे किया गया उनके घरों पर जाकर उनके माता-पिता को उनके बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने हेतु विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए संकल्पित किया गया जिनमें कि शारदा गौड़ पिता प्रभु लाल कक्षा आठवीं से, सरिता पिता अनार सिंह, रीना पिता कन्हैयालाल जिन्होंने कक्षा 10वीं से, रचना पिता गोवर्धन, मीणा पिता कालू सिंह कक्षा नवी से पढ़ाई छोड़ने वालों को चिन्हित किया गया। कई बच्चों के अभिभावकों द्वारा आर्थिक तंगी, स्कूल दूर होने से, बस किराया ना होने की समस्या बताए जाने पर उन्हें इस हेतु राशि भी उपलब्ध कराई गई।

 उक्त कार्यक्रम का ग्राम करेडी में आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह था कि आसपास के सुदूर ग्रामों के शाला त्यागी बच्चों को अपने अध्ययन हेतु करेड़ी स्थित विद्यालय को चिन्हित किया गया है जिसमें कि ऐसे बच्चों की पढ़ाई का वहन स्वयं शासन के द्वारा किया जाना है ताकि, कोई भी बालक बालिका शिक्षा से विरत न रह सके।

कोई टिप्पणी नहीं