Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

इंदौर के मुसाखेड़ी चौराहे पर सब्जी बेचने वाली अंकिता अब बन गई हैं जज।मंत्री सिलावट ने किया बेटी अंकिता का सम्मान

मंत्री सिलावट ने किया बेटी अंकिता का सम्मान, बोले मैं भी इसी तरह सब्जी बेचा करता था। मुसाखेड़ी चौराहे पर सब्जी बेचने वाली अंकिता...

मंत्री सिलावट ने किया बेटी अंकिता का सम्मान, बोले मैं भी इसी तरह सब्जी बेचा करता था।

मुसाखेड़ी चौराहे पर सब्जी बेचने वाली अंकिता अब बन गई हैं जज।

-----------

मुझे संघर्ष के वह दिन याद आ गए जब मैं खुद अपने माता पिता के साथ सब्जी बेचा करता था। मूसाखेड़ी की सड़कों पर सब्जी बेचने वाली बेटी अंकिता नागर के हाथों में अब न्याय का तराजू है। मध्यप्रदेश की अन्य बेटियां भी अब अंकिता से प्रेरणा लेकर अपनी मुश्किलों को पीछे छोड़ सफलता के पथ पर अग्रसर होंगी: Tulsi Silawat 

 जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने हाल ही में जज की परीक्षा पास करने वाली अंकिता नागर से मुलाकात के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि "आज मैं बेहद भावुक हूं। मैं भी अपने माता-पिता की सहायता के लिए सब्जी बेचा करता था। तेज बारिश हो या कितनी भी ठंड पड़े, सुबह जल्दी उठकर मंडी से सब्जी लाना फिर उसे दुकान पर सजाना... यही मेरी और मेरे परिवार की दिनचर्या थी। छावनी में आईके कॉलेज के गेट के समीप हमारी दुकान हुआ करती थी। सब्जी की दुकान से ही वक्त निकालकर मैं पढ़ाई किया करता था। जब मुझे बेटी अंकिता नागर के बारे में पता चला तो आंखों के सामने 40-50 साल पहले के वह दृश्य दोबारा किसी चलचित्र की भांति घूम गए। इसलिए मैं बेटी अंकिता से मिलने खुद उनके घर आया और तमाम मुश्किलों के बीच अपनी बेटी को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने वाले उनके पिता श्री अशोक नागर और मां श्रीमती लक्ष्मी नागर का भी सम्मान किया। मंत्री श्री सिलावट ने इस दौरान अपनी बेटी को आगे बढ़ाने वाले उनके माता-पिता के चरण छूकर वंदन किया। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री श्रीमंत Jyotiraditya M Scindia जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan जी ने भी बेटी अंकिता की सफलता पर ख़ुशी व्यक्त की। बेटी अंकिता की सफलता इस बात का प्रमाण है की मेहनत के दम पर उच्च शिखर को छुआ जा सकता है। एक सब्जी बेचने वाला प्रदेश का कैबिनेट मंत्री बन सकता है, एक बेटी जज बन सकती है तो मेहनत और लगन से अन्य बच्चे भी ऊंचाइयों को छू सकते हैं। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है की सभी लाडली बेटियां आगे बढ़े, बेहतर शिक्षा हासिल करें और करियर की नई ऊंचाइयों को छूएं। 

#JansamparkMP

कोई टिप्पणी नहीं