Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

आरसेटी ने 21 महिलाओं एवं युवतियों कोदिया गया 30 दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण

ट्रेनिंग के बाद महिला ड्राइवरों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को बैठाकर चलाई कार आरसेटी ने 21 महिलाओं एवं युवतियों को दिया गया 30...


ट्रेनिंग के बाद महिला ड्राइवरों ने
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को बैठाकर चलाई कार

आरसेटी ने 21 महिलाओं एवं युवतियों को
दिया गया 30 दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण

राजगढ़ 19 फरवरी, 2022
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों की 25 महिलाओं एवं युवतियों को आरसेटी द्वारा प्रदेश में पहली बार लाईट मोटर व्हीकल ऑनर ड्राइविंग का 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। शुक्रवार को प्रशिक्षण के समापन पर पहुंचे कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारियों को इन युवतियों ने पीछे की सीट पर बैठा कर ड्राइविंग की। इनकी कुशलता से प्रभावित अधिकारियों ने इन्हें अपने विभाग में वाहन चलाने का ऑफर भी दिया।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कोर्स कॉर्डिनेटर तथा फैकल्टी श्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से नातरा-झागड़ा तथा घरेलू हिंसा से जूझ रहीं महिलाओं एवं युवतियों का चयन किया गया। श्री जैन के अनुसार इन्हें आत्मनिर्भरता के साथ ही जीवन प्रबंधन व आत्म रक्षा के लिए जूडो कराते आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया। 
प्रशिक्षण सत्र के समापन पर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, प्रेरक एवं लाइफ कोच श्रीमती वागीशा द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ सुश्री जूही गर्ग, एल.डी.एम. श्री आर.डी. पंचाक्षरी, आजीविका मिशन डी.पी.एम. श्री संजय सक्सेना, शहरी विकास प्राधिकरण के पी.ओ.आर.एस. श्री साहू, महाप्रबंधक डी.आई.सी. सुश्री लक्ष्मी गुप्ता, ईई मोहनपुरा परियोजना विकास श्री राजोरिया, महिला एवं बाल विकास सहायक संचालक श्री श्यामबाबू, श्री श्याम सुंदर उपाध्याय, डायरेक्टर श्री राहुल, फेकल्टी सुश्री अंकिता सांकवा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं