Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

राजगढ़ जिले में बनेगा प्रदेश का पहला व्यवसायिक कॉलेज - प्रभारी मंत्री

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 योजनान्तर्गत जरूरतमंद महिला हितग्राहियों को वितरित किए निःशुल्क गैस कनेक्शन  1132.64 लाख के निर्म...



प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 योजनान्तर्गत जरूरतमंद
महिला हितग्राहियों को वितरित किए निःशुल्क
गैस कनेक्शन 

1132.64 लाख के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन 

राजगढ़ 18 सितम्बर,2021
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राजगढ़ जिले में प्रदेश का पहला व्यवसायिक कॉलेज खुलेगा। जहां छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में इन्दौर-मुम्बई जैसी सुविधाएं मिलेगी और जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। प्रभारी मंत्री डॉ. यादव स्थानीय मंगलभवन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित करने आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले की बहुप्रतीक्षित रामगंज मंडी- भोपाल रेल्वे लाईन का कार्य 2023 तक पूर्ण किया जाएगा एवं नागरिकों को भोपाल कोटा और ग्वालियर की ओर यात्राओं की सुविधा मिलने लगेंगी। इसी प्रकार जिले में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए टेण्डर आमंत्रित किए गएं 
उन्होंने बताया कि जिले में 4.11 लाख परिवार निवासरत है। इनमें से 3.28 लाख परिवारों के पास गैस कनेक्शन है, जो कुल परिवारों का 79.9 प्रतिशत है। शासन का 90 प्रतिशत परिवारों को एल.पी.जी. गैस कनेक्शन अभी दिलाने का लक्ष्य है। जिले में 18 सितम्बर, 2021 को आयोजित 12360 गैस कनेक्षन जारी करने हेतु के.वाय.सी. दर्ज कराने का लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 13956 के.वाय.सी. दर्ज हो चुकी है। निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया जा चुका है। जिले की सभी 622 ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में शेष पात्र परिवारों के के.वाय.सी. लेने हेतु तथा इन पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन दिलवाने हेतु केम्प लगाये गए। ग्राम पंचायतो में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, गैस एजेंसियों के कर्मचारियों आदि का दल बनाकर तथा नगरीय क्षेत्र में नगरीय निकाय के वार्ड प्रभारियो, उचित मूल्य दुकान का विक्रेता, गैस एजेंसियो के कर्मचारी का दल बनाकर उक्त कार्य किया गया।
उन्होंने जिले के कृषकों से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित कराएं बांधों एवं जल संरचनाओं सिंचाई सुविधा में विस्तार हुआ है। अब सिचाई की सुविधा सम्पन्न होने पर फसल उत्पादन में वृद्धि होंगी। किसान भाई अपनी जमीन कभी नही बेचे। इसके साथ ही उन्होंने कहा की शासन की जन कल्याणकारी एवं जनहितैशी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलना सुनिष्चित रहे तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के सभी संवेदनशील एवं गंभीर रहे। सब मिलकर नये मध्यप्रदेश के सपने का साकार करेगे।
आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने 32.62 लाख रूपये के 10 कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें जल संसाधन विभाग षिवपुरा तालाब जीरापुर  378.66 लाख रूपये, सादलपुरा तालाब जीरापुर 210.18 लाख रूपये, सर्व शिक्षा केजीबीव्ही. राजगढ़ कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास  1.38 करोड रूपये, केजीबीव्ही. खिलचीपुर कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास 1.38 करोड रूपये, केजीबीव्ही. जीरापुर कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास 1.38 करोड रूपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें द्वारा 9 गौशाला के निर्माण कार्य ग्राम फूलखेड़ी ग्रामीण विकास मद 37.85 लाख रूपये एवं जिला आयुष कार्यालय भवन राजगढ़ आयुष मद 91.93 लाख रूपये राशि के कार्य शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 की महिला लाभार्थियो को प्रतिक स्वरूप निःशुल्क गैस कनेक्शन की प्रतिकृति वितरित की। 


इस मौके पर सांसद श्री रोडमल नागर, राजगढ़ विधायक श्री बापू सिंह तंवर एवं श्री दिलबर यादव ने भी संबोधित किया। बाद में राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. यादव द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों, किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्षनियों का अवलोकन किया एवं उत्पादित सामग्रियों, वस्तुओं, खाद्यान्न एवं शाक-भाजी की जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों से ली। 

इस अवसर पर श्री मनोज हाड़ा, श्री शैलेष गुप्ता, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत सुश्री प्रीति यादव, डी.एस.ओ. श्री सुरेश वर्मा, लाभांवित हितग्राही एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं