Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

जौ राम का नहीं किसी काम का नहीं इनको पहचानने की है जरूरत! – सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बोड़ा में जौ राम का नहीं किसी काम का नहीं इनको पहचानने की है जरूरत!    ,,,     मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ...

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बोड़ा में



जौ राम का नहीं किसी काम का नहीं इनको पहचानने की है जरूरत!

   ,,,

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बोड़ा में कार्यकर्ताओ में भरा जोश

,,,,

     बोड़ा,,,, राजगढ़,,,

      राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के बोड़ा नगर में आयोजित विशाल जनसभा में करीब एक घंटा देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने भाषण की शुरुवात भगवान महाकाल, जय श्री राम वा भगवान गोपाल कृष्ण के जयकारे के साथ की सर्वप्रथम जनता से रोडमल नागर को आशीर्वाद देने की अपील के साथ कहा की राजगढ़ लोकसभा में फिर एक इतिहास बनने वाला है यह चुनाव एक तरफ और बाकी के लोकसभा क्षेत्र का चुनाव एक तरफ क्योंकि यह रोडमल नागर और दिग्विजय सिंह के बिच में नहीं हमारी सनातन संस्कृति के चाहने वाले और सनातन संस्कृति के विरोधियो और गाली देने वालों के बिच का चुनाव है अब फैसला आपको करना है!

 अयोध्या में राम मुस्कुराये सब जानते है भगवान राम का जन्मदिन कहा हुवा और यह मानने को तैयार नहीं भगवान राम अयोध्या में मुस्कुराये यह हम सब चाहते थे पर कांग्रस के नेता नहीं चाहते थे इसी लिए उन्होंने राम लला प्राण प्रतिष्ठा में जाने के न्योते को ठुकराया और यह लोग अयोध्या तक नहीं जा पाए अब आपकी बारी है ये वह जा ना सके आप इनको इनके घर भेजनें का काम जरूर करें आपने पहला वोट देकर 2014 में नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिया जिससे भारत से आतंकवाद का खात्मा हुवा दूसरा वोट आपने कोरोना रूपी बीमारी खत्म करने को दिया अब राम आए और अगली मटकी मथुरा कृष्णा गोपाल मंदिर में उनका भव्य मंदिर बने उसमे फूटे इसके लिए अपना वोट रूपी आशीर्वाद जरूर रोडमल नागर को दे ताकि तीसरी बार नरेन्द मोदी की सरकार बने वही लाडली बहना योजना को सतत जारी रखने की बात दोहराते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की अब पांच तारीख को ही बहनो के खातों में राशि डाली जा रही है पर इस महीने पांच तारीख को रविवार है इस लिए बहनो के खाते में चार तारीख को ही साढ़े बारह सौ रुपये की राशि डाल दी जाएगी!

    इस अवसर पर सभा को विधायक मोहन शर्मा भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जरसहित भाजपा के स्थानीय नेताओं ने सम्बोधित किया इस अवसर पर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, सहित भाजपा नेता मौजूद रहे!


कोई टिप्पणी नहीं