Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

घर को अपना घर माना तो परिवार एवं रिश्ते फिर जुड़े

घर को अपना घर माना तो परिवार एवं रिश्ते फिर जुड़े        जिला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अगुवाई में...


घर को अपना घर माना तो परिवार एवं रिश्ते फिर जुड़े 
 
    जिला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अगुवाई में जिला परामर्शदाता श्रीमती रश्मि तिवारी, एवं श्री घनश्याम जी मौर्य के समक्ष आज दिनांक- 27-11-2023 को जिला पुलिस परिवार परामर्श में 6 प्रकरणों को रखा गया ।
      इन प्रकरणों में से दो प्रकरणों में समझौता हुआ, एक-आवेदिका श्रीमती प्रार्थना पिता लालजी राम वर्मा निवासी ग्राम नलखेड़ा हाल मुकाम मोहनपुरा कॉलोनी राजगढ़ थाना राजगढ़ एवं अनावेदक कमल पिता शिवनारायण वर्मा ग्राम मनोहरपुरा जिला राजगढ़
दूसरा-आवेदिका राजल बाई पिता कंवरलाल सोंधिया निवासी ग्राम भगोरा थाना सुठालिया जिला राजगढ़ अनावेदक हुकम सिंह पिता भारत सिंह सोंधिया ग्राम सुंदरपुरा थाना राजगढ़ का 

कई महीनों से दोनों आवेदिका अपने पति के द्वारा लड़ाई झगड़े एवं मारपीट एवं गृह कलेश के कारण माता-पिता के घर ही रह रही थी ।
 जिला परामर्शदाताओं ने
 इन प्रकरणों में दोनों पक्षों आपस मे लड़ाई झगड़ा न करने पर अथक प्रयास से राजी किया ।
 परिवार के लड़ाई झगड़े को भूलकर श्रीमती प्रार्थना एवं राजलबाई अपने ससुराल जाने को राजी हुई। 
  दो प्रकरणों में दोनों पक्षो को सुनकर अगली तारीख तक और विचार करने का समय दिया तथा दो प्रकरणों में कोर्ट की सलाह दी 

   इन दोनों समझोतै के प्रकरण में श्रीमती रश्मि तिवारी, एवं श्री घनश्याम मौर्य के समक्ष एक दूसरे को माला पहनाई मिठाई खिलाई पुलिस परिवार जिला परामर्श दाताओं एवं समस्त स्टाफ ने श्री मती प्रार्थना एवं राजलबाई को बेटी की तरह विदा किया

 जिला परिवार परामर्श केन्द्र के सहयोजक मोहम्मद शफीक खान सतीष भटनागर, मोहन पिपलोटिया जी ने भी विशेष सहयोग किया बिछड़े परिवार के मिलन होने से आज मन प्रसन्नता से ओतप्रोत हुआ ... 

सभी खुशी खुशी विदा हुए....

कोई टिप्पणी नहीं