Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

2 लाख रुपये के क्रिप्टो की हाईटेक ठगी करने वाले गिरोह साइबर पुलिस उज्जैन की गिरफ्त में

बाइनेंस क्रिप्टो करंसी एप पर पर्सन टू पर्सन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 2 लाख रुपये के क्रिप्टो की हाईटेक ठगी करने वाले गिरोह का एक...


बाइनेंस क्रिप्टो करंसी एप पर पर्सन टू पर्सन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 2 लाख रुपये के क्रिप्टो की हाईटेक ठगी करने वाले गिरोह का एक और सदस्य राज्य साइबर पुलिस, उज्जैन की गिरफ्त में।

पूर्व में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गिरोह बनाकर क्रिप्टो एप के फिचर पर्सन टु पर्सन में ट्राजेक्शन कॅन्सल करवा कर हासिल करते थे किष्टो

डी. उसको किया गिरफ्तार।

प्रकरण में वांछित अन्य आरोपी जिसके नाम पर खुला था बायनेंस अकाउंट और बनाई मेल आई.

फरियादी को क्रिप्टो एप में 2 लाख रुपये के यूएसडीटी क्वाइन देने के नाम पर अन्य क्रिप्टो ट्रेडर

के खाते में राशि ट्रॉसफर करवा कर क्रिप्टो अपने द्वारा बनवाये फर्जी क्रिप्टो वालेट में प्राप्त करता था।

बाइनेंस एप के लूपहोल का प्रयोग कर ठगी को दिया अंजाम।

बाइनेंस को अपने एप के अपडेट करने के संबंध में राज्य साइबर पुलिस द्वारा किया गया पत्राचार

रायपुर के नहरपारा क्षेत्र के कई लोगो के दस्तावेजो का उपयोग कर बना रखे है क्रिप्टो वालेट टेलीग्राम एप पर मात्र 10000 रुपये में बिक रहे है, बैंक खाते, एटीएम कार्ड, साइन किये चेक बुक

बैंक खाते से लिंक सिम कार्ड।

आईफोन 14 प्रो मैक्स मोबाइल फोन व रुपयों के लेन देन के स्क्रीनशॉट जब्त हुए हैं आरोपी से।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य साइबर सेल, श्री योगेश देशमुख द्वारा नविन एवं डिजीटल तकनीक का उपयोग कर आर्थिक साइबर अपराध के त्वरीत निराकरण के निर्देश दिये गये थे। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस, जोन- उज्जैन डॉ. रश्मि खारया ने बताया कि सी-21 माल रेसिडशियल काम्पलेक्स निवासी गौरव लालवानी द्वारा राज्य साइबर सेल, उज्जैन में माह मार्च 2023 में शिकायत दर्ज करवायी कि वह बाइनेंस एप पर क्रिप्टो करंसी यूएसडीटी क्वाइन खरीद रहा था। बाइनेंस एप पर आर्डर प्लेस करने पर उसे एक सेलर मिला, जिससे 2 लाख रुपये के क्रिप्टो के लिए आर्डर प्लेस किया, जिसके बदले क्रिप्टो बेचने वाले द्वारा उसके एक अकाउंट नम्बर दिया। फरियादी द्वारा क्रिप्टो करंसी खरिदने के लिए दिये गये बैंक खाते में राशि ट्रांसफर कर दी गई राशि ट्रॉसफर करने के बाद फरियादी को एक नम्बर से कॉल आया व बताया की जो क्रिप्टो करंसी आपको सेंड करनी थी वह ब्लाक हो गई है, जो मैं आपको भेज नही पाउंगा। आप अपना आर्डर केसल कर दीजिए, मैं आपके दो लाख रुपये वापस कर रहा हूँ। फरियादी द्वारा सामने वाले सेलर की बात मानकर आर्डर कैंसल कर दिया। इसके बाद फरियादी को न तो क्रिप्टो करंसी मिली न ही दो लाख रुपये। इसके बाद फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज की गई। जिस पर अपराध कमांक 64 / 2023 धारा 419, 420 भादवि व. 66 डी. आई. टी. एक्ट (सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम) अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आये डिजिटल तथ्य व अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर रायपुर के फाफाडीह. नाहरपारा, मनेन्द्रगढ़, चौरीमिरी, भरतपुर, कोरिया छत्तीसगढ़ राज्य के अलग स्थानों पर पतासाजी की गई अत्यधिक प्रयासों के उपरांत नाहरपारा जिला रायुपर निवासी जय पोपट पिता जितेन्द्र पोपट उम्र 23 वर्ष निवासी नाहरपारा, रायपुर व यश पोपट पिता राजेश पोपट निवासी सिविल लाइन, मनेन्द्रगढ़ जिला - एम.सी.बी. छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है, उस वक्त आरोपी शाहबाज खान फरार हो गया था। आरोपी शाहबाज खान के पिता जाकिर हुसैन को रायपूर जाकर माह जुलाई में नोटिस तामील करवाकर जोनल कार्यालय उपस्थित होने की हिदायत दी गई थी। पुलिस अधीक्षक महोदय रायपूर व थाना गंज के माध्यम से भी नोटिस तामील करवाया गया, इसके बाद भी शाहबाज उपस्थित नहीं हुआ। 

आरोपी की तालाश हेतु एक बार पूनः विशेष टीम द्वारा रायपुर में उसके घर व अन्य ठिकाने पर भी तस्दीक की गई, जहा से वह फरार होना पाया गया आरोपी को गिरफ्तार करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी ने भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, अनूपपूर व राज्य से बाहर रहकर फरारी काटी है जिसे तकनीकी जानकारी के गहन अवलोकन के पश्चात गिरफ्तार किया जा सका है।

 आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिये व आसान तरीके से रुपये कमाने के लिये गिरोह में शामिल हुआ। आरोपी अपने आधार कार्ड, पेन कार्ड वन टाइम पासवर्ड का उपयोग कर बायनेंस अकाउंट बनाकर गिरोह के अन्य सदस्य को देता था जिससे वो ठगी करते थे। जिसके बदले में रुपये प्राप्त करता था आरोपी ने कई लोगों के आधार कार्ड व पेन कार्ड भी ठगी के लिये उपयोग किये है। सिम कार्ड आईफोन 14 प्रो मैक्स मोबाइल फोन व रुपयों के लेन देन के स्क्रीनशॉट बरामद किये गये है।

राज्य साइबर पुलिस, उज्जैन के दल जिसमें निरीक्षक रामदीन कानवा, निरीक्षक अमित परिहार, सहायक उप निरीक्षक हरेन्द्रपाल सिंह राठौर, आरक्षक कमल चरकडे उप निरीक्षक हिमाशु सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक कमलाकर उपाध्याय, व तृप्ति लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advisory -

क्रिप्टो करसी में सोच समझकर निवेश करे।

केवल विश्वसनिय एप से ही क्रिप्टो करंसी का लेन देन करे।

क्रिप्टो करंसी में निवेश अथवा ट्रेडिंग करने से पहले आरबीआई के क्रिप्टो करंसी संबंधी नियम

और क्रिप्टो करंसी वालेट के सुरक्षा चक को अच्छे से समझे । क्रिप्टो करंसी में निवेश जोखिम भरा हो सकता है।

क्रिप्टो करसी खरीदते बेचते समय एप में दिये गये निर्देशों को अवश्य पढे । अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो व वन टाइम पासवर्ड किसी को नही दें।

किसी भी अनजान कॉलर पर विश्वास नही करे।

रिमोट एप जैसे टीन व्यूवर एनीडेस्क क्विक सर्पोट किसी के कहने पर इंस्टाल नही करें।

फोन काल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये जा रहे निर्देशो का पालन कतई नही करे।

क्यू आर कोड स्कैन करने पर बैंक खाते रुपये निकलते है। अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी सोशल मिडिया पर शेयर नहीं करे।

ऑनलाईन टास्क व पार्ट टाइम जॉब के लालच में आकर ठगी का शिकार न बने।

कोई टिप्पणी नहीं