Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

सोशल मीडिया पर Crypto Currency में प्रत्येक सप्ताह 40~80 % लाभ का लालच देकर देश व विदेश के लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर Crypto Currency में प्रत्येक सप्ताह 40~80 % लाभ का लालच देकर देश व विदेश के लोगों के साथ ठगी करने वाले 03 साइबर श...




सोशल मीडिया पर Crypto Currency में प्रत्येक सप्ताह 40~80 % लाभ का लालच देकर देश व विदेश के लोगों के साथ ठगी करने वाले 03 साइबर शातिरों को 04 मोबाइल, 09 जीमेल, 55 fake Instagram अकाउण्ट, 01 Telegram चैनल व अन्य फर्जी संसाधनों के साथ आगरा साइबर क्राइम सेल व थाना सिकन्दरा कमिश्नरेट आगरा, पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

थाना  सिकन्दरा कमिश्नरेट आगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0829/2023 धारा 420/471 IPC, 66D IT ACT पंजीकृत जिसमें Binance, MetaTrader 4 trading Forex व MetaTrader 5 trading Forex के माध्यम से trading कराकर सैकडौं लोगों से करोडों रूपये की ठगी की जा रही है, जिसके लिए फर्जी कम्पनी का नाम दिखाकर Instagram व Telegram पर विभिन्न Ids व चैनल बनाकर लोगों को लुभावने ऑफर देकर सेविंग बैंक खातों में रूपयों का सेटलमेण्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस कमिश्नर आगरा के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस उपायुक्त नगर, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत के पर्यवेक्षण में तकनीकी जांच साइबर सेल द्वारा की गयी।

  उक्त मुकदमें की विवेचना में जांच के दौरान पाया Instagram पर प्रत्येक सदस्य द्वारा 10-15 फर्जी आई.डी, ईमेल अकाउट्स व टेलीग्राम चैनल पर फर्जी प्रमोशनल वीडियो व मैसेज किया जा रहे हैं, जिसके झांसे में आकर देश व विदेश के लोगों को प्रत्येक सप्ताह कम से कम 50% या दूसरे सप्ताह में 40~80% तक का लाभ दिया जा रहा है, जांच के दौरान पाया कि उक्त आई.डी. व चैनल पर लगभग एक जैसी वीडियो शेयर की गई है, जिसको अन्जान एक ही गैंग द्वारा दिया जा रहा है। मेटा, गूगल व अन्य प्लेटफॉर्म के विश्लेषण के बाद उनके नाम व पतों को तस्दीक किया गया तो वह आगरा से सम्बन्धित पाये गये, उक्त के क्रम में अग्रेतर कार्यवाही करते हुए 02 एजेन्ट व 01 सरगना को थाना सिकन्दरा पुलिस व साइबर सेल द्वारा गिरफ्तार किया है। 

*कार्यप्रणाली व पूछताछ विवरण-*  

1. गिरफ्तार अभियुक्त अमन राघव द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मेरी पूर्व में पहचान उत्कर्ष नाम व्यक्ति से हुई जिसके साथ कुछ दिन मैने काम किया था, किन्तु वर्तमान में मेरे सम्पर्क में नहीं है व 40 लोगों की टीम के साथ इस तरह का फ्रॉड करता था, सम्राट व यशवीर मेरे कॉलेज मित्र हैं, ये दोनों मेरे लिए एजेन्ट का काम करते है, मैं, खुद टेलीग्राम पर कई फर्जी चैनल व Instagram पर फर्जी आई.डी बनाकर अधिकतर विदेशी लोगों के साथ ठगी करते हैं, भरोसा दिलाने के लिए Dreamers Cart नामक कम्पनी बनाकर GST प्राप्त कर लिया किन्तु कोई भी कम्पनी के नाम पर करंट खाता नहीं खुलवाया क्योंकि यदि लीगल तरीके से कार्य करते हैं तो सरकार को 30 % टैक्स देना होता है। ये दोनों सम्राट व यशवीर सोशल मीडिया से मेरे लिए ग्राहक उपलब्ध कराते हैं, जितना रूपये ये मुझे दिलवाते हैं उसका 50% पार्टनरशिप में इनको दे देता हूँ। इन सभी टेलीग्राम चैनल व Instagram पर फर्जी आई.डी को मेन्टेन करने के लिए हमने कई फर्जी जीमेल अकाउण्ट भी बनाये हैं। सम्राट व यशवीर द्वारा अपने साथ-साथ मेरे द्वारा बनाये फर्जी सोशल मीडिया अकाउण्ट को भी मेन्टेन किया जाता है व क्रिप्टो करेन्सी की फर्जी प्रोमेशनल वीडियो भी लगातार शेयर की जाती हैं, जिसके झांसे में आकर लोग क्रिप्टो करेन्सी में लुभावने ऑफर देखकर इन्वेस्टमेण्ट के लिए तैयार हो जाते हैं तो हम डायरेक्ट अपने बैंक खातों में रूपये न लेकर Binance, MetaTrader 4 trading Forex व MetaTrader 5 trading Forex के माध्यम से trading करने का झांसा देकर Crypto में ट्रॉन्जेकशन करा लेते हैं क्योंकि गूगल व Youtube पर देखा है कि Crypto currency non traceable है, ताकि हम कभी पक़डे न जायें, Crypto से राशि प्राप्त करने के बाद Binance पर अपना बैंक ऑफ इण्डिया के बैंक खाता में रूपये क्रेडिट कर लेते हैं व आपस में बांट लेते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं