Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, August 21

Pages

Breaking News
latest

सुरक्षा की दृष्टि से सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए 13 जून 2023 को सुबह 06 बजे से रात्रि 08 तक निम्न डायवर्ट रोड़ निर्धारित किए गये है l

राजगढ़ ज़िले में 13 जून 2023 को भारत के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह भारत सरकार, एंव माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च...




राजगढ़ ज़िले में 13 जून 2023 को भारत के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह भारत सरकार, एंव माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान म.प्र. शासन का भ्रमण कार्यक्रम मोहनपुरा डैम राजगढ़ में प्रस्तावित है ।

      इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए 13 जून 2023 को सुबह 06 बजे से रात्रि 08 तक निम्न डायवर्ट रोड़ निर्धारित किए गये है l

1. ब्यावरा की ओर से जयपुर, राजस्थान जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा से पचोर, खुजनेर, जीरापुर मार्ग से होते हुए राजस्थान जाएगे l

2. राजस्थान की ओर से ब्यावरा जाने वाले भारी वाहन जीरापुर, खुजनेर होते हुए पचोर मार्ग से जाएगे l

3. राजस्थान से भोजपुर मार्ग से आने वाले भारी वाहन राजगढ़ में खिलचीपुर नाके से खुजनेर होते हुए पचोर मार्ग से जाएगे l

         सुबह 06:00 बजे से रात 8:00 बजे तक भारी वाहन खिलचीपुर से राजगढ़ होते हुए ब्यावरा जाने और ब्यावरा से राजगढ़ होते हुए खिलचीपुर जाने के लिए पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

*नोट-* परिस्थिति अनुरूप सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने के लिए व्यवस्था में परिवर्तन किये जा सकते है ।।

#CMMadhyaPradesh 
#JansamparkMP

कोई टिप्पणी नहीं