Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

आई सी एस ई परीक्षा 12th Result 2022 Declared: स्टूडेंट्स हुए पास, राजगढ़ जिले में ये बच्चे रहे टॉपर्स , यहां देखें स्कोर

आई.एस.सी. का परीक्षा ( कक्षा -12 वी ) परिणाम राजगढ़ के राजेश्वर कान्वेन्ट हायर सैकेन्द्री स्कूल से गणित सकांय से हर्षिता सौधिया ...


आई.एस.सी. का परीक्षा ( कक्षा -12 वी ) परिणाम राजगढ़ के राजेश्वर कान्वेन्ट हायर सैकेन्द्री स्कूल से गणित सकांय से हर्षिता सौधिया / हेमन्त सिंह सौधिया गांव गेहूंखेडी  91 % साथ प्रथम रेंक प्राप्त की । इसी के साथ अर्पिता हल्वी ने द्वितीय स्थान तथा पूजा दांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |

विज्ञान संकाय मे सुहानी सिंह जादौन 84.75% ने प्रथम तथा खुशाल रामबाबू खरे ने द्वितीय व रिषिका मालवीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l

बालक वर्ग जिले मे विज्ञान ( बायोलॉजी) विषय मे प्रथम स्थान खुशाल रामबाबू खरे 84.40 % ने प्राप्त  किया ।

ऐऐ चेक करें ISC (12th) Result 2022

1- वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
2- ISC Exam 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें
3- यूनिक आईडी/रोल नंबर के साथ लॉगइन करें।
4- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले लें या सॉफ्ट कॉपी फोन पर सेव कर लें जिससे कि भविष्य की जरूरत में काम आ सके।

कोई टिप्पणी नहीं