Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

पीओएस मशीन के जरिए किए जाएंगे ई-चालान

पीओएस मशीन के जरिए किए जाएंगे ई-चालान, जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण। पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत पु...


पीओएस मशीन के जरिए किए जाएंगे ई-चालान, जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण।
पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले को आवंटित की गई 20 पीओएस मशीन।
उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत जिलों को 20 पीओएस मशीन आवंटित की गई हैं इसके जरिए ई चालान की सुविधा अब समस्त जिलों में भी प्रारंभ की जाएगी। 
           जिलों को आवंटित पीओएस मशीन के संबंध में आज जिला नियंत्रण कक्ष राजगढ़ में जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को पीओएस मशीन की ऑपरेटिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। 
            जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले में चालानी कार्यवाही को और आधुनिक बनाते हुए यातायात थाने सहित जिले के समस्त थानों में पीओएस मशीन के जरिए ई चालान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण अपने अपने थानों में अन्य कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित कर सकेंगे। 
           थाना यातायात प्रभारी सूबेदार योगेंद्र मरावी एवं उनकी टीम ने जिले को आवंटित पीओएस मशीनों को प्रथक प्रथक थाना में पहुंचाया एवं उनके ऑपरेटिंग के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बारीकी से समझाया।

कोई टिप्पणी नहीं