Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

सायबर क्राइम पुलिस जिला भोपाल लोन दिलाने के नाम पर बीमा बेचने वाले ठगों से सावधान होने के संबंध में एडवायजरी

लोन दिलाने के नाम पर बीमा बेचने वाले ठगों से सावधान होने के संबंध में एडवायजरी  सायबर क्राइम पुलिस जिला भोपाल लोन दिलाने के नाम ...

लोन दिलाने के नाम पर बीमा बेचने वाले ठगों से सावधान होने के संबंध में एडवायजरी 

सायबर क्राइम पुलिस जिला भोपाल लोन दिलाने के नाम पर बीमा बेचने वाले ठगों से सावधान होने के संबंध में एडवायजरी 

√ आम नागरिकों को लोन दिलाने का लालच देकर अज्ञात नंबरो से किया जाता है फोन ।

 √ लोन दिलाने के लिये बीमा पॉलिसी कराना बताया जाता है आवश्यक ।

 ~ बीमा पॉलिसी कराने के बावजूद भी नही दिया जाता है पीडितों को लोन । 

~ लोन न मिलने पर पीडित द्वारा लोन की बात करने पर और पॉलिसी कराना बताते है आवश्यक | 

~इसी प्रकार पीडित से कई पॉलिसी कराकर भी नहीं दिया जाता लोन ।

 सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में ऐसा देखने में आ रहा है कि आज के समय में कुछ लोगों के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन कर लोने दिलाने का लालच दिया जाता है , तथा लोन प्रोसेसिंग के लिये बीमा पॉलिसी कराई जाना आवश्यक बताया जाता है । लोन के लालच में आकर आम व्यक्ति द्वारा उनके बताये अनुसार बिना नियम व शर्तो के पढे पॉलिसी ले ली जाती है ।

 आम व्यक्तियों के द्वारा पॉलिसी लेने के बावजूद भी लोन न मिलने की बात करने पर उससे पुनः और पॉलिसी कराने के लिये कहा जाता है इसी प्रकार पीडित को लोन न दिया जाकर एक - एक कर कई पॉलिसी करा ली जाती है । जिससे आम व्यक्ति इनके झांसे में आकर आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताडित हो जाता है ।

 निम्न बातों का रखे ध्यान 

 अनावश्यक लोन के झंझट में न पढे

 > सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लुहामने लोन ऑफर देने वाले ठगों से रहे सावधान ।

 > लोन की आवश्यकता होने पर संबंधित बैंक में जाकर ही लोन की प्रक्रिया करें । > ठगों द्वारा फर्जी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से भी दिये जाते है लोन के ऑफर ।

 > एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट व मीडिया संबंधी निजी जानकारी की न दे परमीशन आपकी निजी जानकारी का हो सकता है दुरूपयोग ।

 > लोन हेतु कोई बीमा पॉलिसी लेना आवश्यक नहीं है । 

> कोई भी बीमा पॉलिसी लेने से पहले उसकी नियम व शर्ते अवश्य पढे ।

 > बीमा अधिकृत ऐजेन्ट व उसकी जानकारी के संबंध में संतुष्टि उपरांत ही खरीदें । 

नोट : - सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।

 सायबर क्राइम पुलिस भोपाल द्वारा जनहित में जारी

कोई टिप्पणी नहीं