Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

कलेक्टोरेट परिसर में प्रभारी मंत्री डॉ. यादवद्वारा 16 करोड़ रूपये से अधिक लागत के 7 निर्माण कार्यो का लोकार्पण

कलेक्टोरेट परिसर में प्रभारी मंत्री डॉ. यादव द्वारा 16 करोड़ रूपये से अधिक लागत के  7 निर्माण कार्यो का लोकार्पण  राजगढ़ 03 नवम्...

कलेक्टोरेट परिसर में प्रभारी मंत्री डॉ. यादव
द्वारा 16 करोड़ रूपये से अधिक लागत के 
7 निर्माण कार्यो का लोकार्पण 


राजगढ़ 03 नवम्बर, 2021
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 16 करोड़ 24 लाख 14 हजार रूपये राशि की लागत से पूर्ण 7 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया। लोकार्पित निर्माण कार्यो में 73.87 लाख रूपये से निर्मित हाईस्कूल कालीपीठ में प्रयोग शाला एवं 2 अतिरिक्त कक्षों, हाईस्कूल भवन पड़ाना में 73.87 लाख रूपये से निर्मित प्रयोग शाला एवं 2 अतिरिक्त कक्षों, सुठालिया में 658.40 लाख रूपये से निर्मित, 85-85 लाख रूपये की लागत से निर्मित, शासकीय महाविद्यालय भवन खुजनेर एवं कालीपीठ तहसील भवन 560 लाख रूपये की लागत से निर्मित, संयुक्त तहसील कार्यालय भवन सुठालिया तहसील ब्यावरा 563 लाख रूपये की लागत से निर्मित तथा 85 लाख रूपये से निर्मित उप तहसील कार्यालय भवन छापीहेड़ा भवन पूर्ण निर्माण कार्य शामिल है। 

इस अवसर पर सासंद श्री रोड़मल नागर, विधायक राजगढ़ श्री बापूसिंह तंवर, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, श्री हजारीलाल दांगी, श्री दिलबर यादव, श्री अमरसिंह यादव, श्री मनोज हाड़ा, श्री मनीष जोशी, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, श्री दीपेन्द्र सिंह चौहान, श्री मुकेश राठौड़ मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं