Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में कविता पाठ एवं कहानी कथन प्रतियोगिता हुई संपन्न

केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में कविता पाठ एवं कहानी कथन प्रतियोगिता हुई संपन्न  प्राथमिक विद्यार्थियों ने कविता पाठ तथा कक्षा 6 से ...

केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में कविता पाठ एवं कहानी कथन प्रतियोगिता हुई संपन्न 

प्राथमिक विद्यार्थियों ने कविता पाठ तथा कक्षा 6 से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने कहानी कथन प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में दिनांक 16/ 9/2021 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है ,इसके अंतर्गत दिनांक  प्राथमिक कक्षाओं की कविता पाठ प्रतियोगिता संपन्न की गई और  कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों की कहानी कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कहानी कथन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य  नंदकिशोर सोनी के कर कमलों से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण से किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वीं के अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की ।,

 सभी विद्यार्थियों ने जीवन मूल्य, उत्तम मानवीय गुण व  नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षाप्रद कहानियां सुनाई ।, विद्यार्थियों की प्रस्तुति के बाद  प्राचार्य महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों का किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना  ही महत्वपूर्ण होता है  । इस अवसर का हमें लाभ उठाना चाहिए । मंच पर आकर कविता कहानी भाषण आदि की प्रस्तुति करने से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास मैं वृद्धि होती है और नेतृत्व के गुणों का विकास होता है । ऐसे विद्यार्थी आगे जाकर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करते हैं । इस प्रकार उन्होंने विद्यार्थियों का  मार्गदर्शन किया ।  इस अवसर पर निर्णायक के रूप में श्री पुरुषोत्तम पाटीदार ,श्री ओम प्रकाश गुर्जर ,श्री छोटूलाल पोटर तथा कार्यक्रम प्रभारी श्री मनीष विजयवर्गीय एवं श्रीमती प्रीति सोनी उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक श्री पुरुषोत्तम पाटीदार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं