Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

भगवान वासुपूज्य स्वमी के निर्वाणोत्सव पर चढ़ाया लाड़ू

भगवान वासुपूज्य स्वमी के निर्वाणोत्सव पर चढ़ाया लाड़ू - दसलक्षण पर्व के अंतिम दिन हुई भगवान अनंतनाथ जी की पूजन और कलशाभिषेक  राजगढ़...

भगवान वासुपूज्य स्वमी के निर्वाणोत्सव पर चढ़ाया लाड़ू
- दसलक्षण पर्व के अंतिम दिन हुई भगवान अनंतनाथ जी की पूजन और कलशाभिषेक 


राजगढ़। शहर स्थित श्री मुनीसुव्रत नाथ जिनालय में 12वें तीर्थंकर भगवान श्री वासुपूज्य स्वामी जी का निर्वाण कल्याणक धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने निर्वाण कांड का पाठ करते हुए लाडू चढ़ाएं। 
10 दिवसीय दसलक्षण पर्व के अंतिम दिवस धर्म के दसवें लक्षण उत्तम ब्रह्मचर्य अंग की पूजन की गई इसके साथ ही अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान अनंतनाथ स्वामी की पूजा अर्चना भी हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे कलश अभिषेक व शांति धारा के साथ हुआ इसके बाद सामूहिक नित्य नियम पूजन का आयोजन भी किया गया। महामंत्री जैन समाज राजगढ़ सुधीर जैन के अनुसार जिनालय में 9 सितंबर से शुरू हुए दसलक्षण पर्व के दौरान रोज नित्य पूजन, विधान, भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें समाजजन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रविवार को पर्व के अंतिम दिन भगवान वासुपूज्य स्वामी की आराधना के साथ ही निर्वाण लाड़ू चढ़ाया गया। इस अवसर पर जीएम जल निगम एसके जैन, ईई जल संसाधन एनके मानोरिया, सुरेंद्र जैन अहमदाबाद, सत्येंद्र जैन आरसेटी, डॉ पीके जैन, सचिन जैन  केवी, सत्येंद्र जैन नपा, प्रमोद जैन, चंचल, गोलू जैन, अनिकेत जैन आदि के अलावा महिला मंडल की सदस्याएं मौजूद थीं। 


*दोपहर में आयोजित हुआ कलशाभिषेक :*  कोषाध्यक्ष रिटायर्ड एई आरसी जैन ने बताया कि कार्यक्रम का समापन दसलक्षण पर्व पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों का समापन दोपहर में आयोजित भक्ति व श्रीजी के कलशाभिषेक के साथ किया गया। इस मौके पर कई महिला व पुरुषों ने निर्जल उपवास भी रखा। जबकि रात में प्रतिदिन अनुसार सत्येंद्र जैन आरसेटी द्वारा धर्म के दसलक्षण पर प्रवचन किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं