Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

राजगढ़ में मध्यप्रदेश के पहले चलित विधिक सहायता केंद्र की शुरुवात ।

राजगढ़ की संकट मोचन कॉलोनी से की गई मध्यप्रदेश के पहले चलित विधिक सहायता केंद्र की शुरुवात,पीएलवी उपलब्ध करवाएंगे का...

राजगढ़ की संकट मोचन कॉलोनी से की गई मध्यप्रदेश के पहले चलित विधिक सहायता केंद्र की शुरुवात,पीएलवी उपलब्ध करवाएंगे कानूनी सहायता।

*न्याय सबके लिए*

संकट मोचन कॉलोनी से की गई मध्यप्रदेश के पहले चलित विधिक सहायता केंद्र की शुरुवात,पीएलवी उपलब्ध करवाएंगे कानूनी सहायता।


राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहर की संकट मोचन कॉलोनी से आज सोमवार की सुबह 11 बजे के लगभग चलित विधिक सहायता केंद्र की शुरुवात,जिला न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा उदघाटन किया गया।

*MOBILE LEGAL AID CLINIC*
चलित विधिक सेवा क्लीनिक

सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं भारतवर्ष में जिला राजगढ़ स्थित विधिक सेवा संस्था के माध्यम से प्रथम पहल के तौर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को निःशुल्क न्याय दिलवाने व *न्याय आपके द्वार* अवधारणा को फलीभूत करने के उद्देश्य से अनूठी पहल, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा की जा रही है। इस परिकल्पना को शाश्वत, साकार करने हेतु माननीय सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर, मध्यप्रदेश एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा भी हर्ष सहित अनुमति प्रदान की गई है।

उक्त लीगल ऐड क्लिनिक ऐसे क्षेत्र में क्रमानुसार स्थापित किया जाएगा, जहाँ पर कि आमजन उनसे जुड़ी हुई विधिक/कानूनी समस्यायों को सुलझाने हेतु न्यायालय तक पहुंच पाने में संकोच महसूस करता हो, या अशिक्षा, गरीबी के कारण न्याय प्रक्रिया को जटिल व महंगी समझकर न्याय पाने से वंचित रह गया हो, ऐसे अधिशेष व्यक्तियों की विधिक व न्यायिक उलझन को सुलझाने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु *न्याय सबके लिए* अवधारणा के साथ उनके द्वार पर ही विधिक सलाह व सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से *MOBILE LEGAL AID CLINIC* चलित विधिक सेवा क्लीनिक को संचालित किए जाने का एक सफलतम प्रयास है। जिसमे कि प्रशिक्षित पैरालीगल वालेंटियर्स के द्वारा आमजन को उचित सलाह व सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर प्रभात कुमार मिश्रा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय राजगढ़ , शेख सलीम जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय राजगढ़ , फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं अन्य पीएलवी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं