Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

लोन दिलाने के नाम पर 1 करोड 17 लाख 82 हजार ठगने वाला गिरोह राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।

फरियादी को लोन दिलाने के नाम पर 1 करोड 17 लाख 82 हजार ठगने वाला गिरोह राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।  कियोस्क की आड में च...


फरियादी को लोन दिलाने के नाम पर 1 करोड 17 लाख 82 हजार ठगने वाला गिरोह राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।
 कियोस्क की आड में चलाते थे गैंग ।
 लोन दिलाने के नाम पर पॉलिसियॉ करवाकर करते फ्र।ड ।
 कियोस्क की आड में करते थे ब्लैक मनी व्हाइट मनी में ।
 गिरोह के 5 सदस्य सायबर सेल की गिरफ्त में । 
 पैसे डलवाने के लिये करते थे क्रेडिट कार्ड अकाउण्ट का उपयोग । 

    पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह सायबर सेल इंदौर ने बताया कि विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा लोन के नाम फ्रॉड करने के संबंध में प्राप्त शिकायतों/अपराधों को गंभीरता से त्वरित निराकरण बाबत निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में सायबर सेल इंदौर मे शिकायत क्रमांक 36/2021 दिनांक 21-01-2021 में आवेदक प्रियेष कोठारी ने राज्य साइबर सेल इंदौर आकर एक शिकायत आवेदन पत्र दिया कि जिसमें अज्ञात व्यकितयों ने मोबाइल नम्बरों से फोन करके लोन दिलाने के नाम पर अलग अलग क्रेडिट कार्डो में कुल 1 करोड 17 लाख 82 हजार रू धोखाधडी पुर्वक जमा करवा लिये गये। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जांच उपरांत अपराध क्रमांक 28/21 धारा 420 भादवि एवं 66 डी आईटी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक राशिद अहमद हमराह प्रआर प्रभाकर महाजन, आर राकेश बामनिया, आर गजेंद्र सिंह राठौर को सौपी गई । विवेचना में संदिग्ध क्रेडिट कार्ड धारक जिला गाजियाबाद उ.प्र. का प्राप्त होने से आरोपियों की गिरफ्तार/पतारसी हेतु वरिष्ठ ‍अधिकारियों की अनुमति उपरांत एक टीम निरीक्षक राशिद अहमद हमराह प्रआर प्रभाकर महाजन, आर गजेंद्र सिंह राठौर गठित कर ‍ जिला गाजियाबाद रवाना की गयी।  गाजियाबाद से अपराध में संलिप्त 5 आरोपियों संजीव कुमार, नरेन्द्र कुमार, सुरज यादव,विवेक दास एवं अंकित चौहान को लाया गया। आरोपियों से पुछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह केडिट कार्ड को कमीशन के लालच में आरोपी प्रदीप कुमार चौहान देते थे, वह क्रेडिट कार्ड को मय पिन नम्बर आरोपियों को देते थे । आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपियों गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त माल मशरूका जप्त किया गया । आरोपियों में से दो 

गिरफ्तार आरोपी – 
1. संजीव कुमार उर्फ नीरज , उम्र 33 साल, निवासी - गाजियाबाद, उ.प्र.।
2. नरेंद्र कुमार, उम्र 40 साल, निवासी - गाजियाबाद, उ.प्र. ।
3. सुरज यादव, उम्र 24 साल, निवासी - गाजियाबाद, उ.प्र. ।
4. विवेक दास, उम्र 20, निवासी -  गाजियाबाद, उ.प्र. ।
5. अंकित चौहान, उम्र 20 साल, निवासी  - गाजियाबाद उ.प्र. ।

फरार आरोपी -  
1. प्रदीप कुमार चौहान,  निवासी - गाजियाबाद, उ.प्र.।
2. चंचल चौहान, निवासी - गाजियाबाद, उ.प्र.।
 
आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं क्रे‍डिट कार्ड जप्त किया गया है । फरार आरोपी एवं अन्य की तलाश जारी है। उक्त अपराध की पतारसी में निरीक्षक राशिद अहमद,उनि.  राजेन्द्र जाट, उनि. संजय चौधरी, उनि. आशीष जैन,  प्रआर, प्रभाकर महाजन, प्रआर. मनोज राठौर, आर. राकेश बामनिया, आर.गजेन्द्र सिंह राठौर, आर. महावीर परिहार, आर. विजय बडौदकर,  आर. राहुल गौर की सराहनीय भूमिका रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं